Mi A3 OR Mi A3 lite phone number में मौजूद होगा स्नैपड्रैगन 700 चिपसेट!!!

Mi A3 or Mi A3 लाइट फ़ोन में मौजूद होगा स्नैपड्रैगन 700 चिपसेट!

mi

सिओमी तीन नए फ़ोन लाने वाला है जिसमे से एक है फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और दो फ़ोन एंड्राइड one डिवाइस है!माना ये भी जा रहा है कि xiaomi बहुत शीघ्र ही Mi A3 or Mi A3 lite phone लाने वाला है जो google के एंड्राइड one प्रोग्राम के वजह से बनाए गए फ़ोन होंगे! अब जो परिणाम सामने आया है उनके मुताबिक कंपनी के ये आने वाली फ़ोन qualcomm के स्नैपड्रैगन 700 सीरीज के चिपसेट के साथ आ सकता है!
Mi


Xiaomi इंडिया के डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने कहा कि उनकी कंपनी इंडिया में बहुत जल्द स्नैपड्रैगन 730 से लैस फ़ोन लाने वाली है!
माना ये जा रहा है कि वे शाओमी के MI A3 सीरीज के फ़ोन की बात कर रहे थे!वही टेक वेबसाइट XDA के दावे के अनुसार Mi A3 सीरीज के फ़ोन में स्नैपड्रैगन 710 या 712 चिपसेट दिया जा सकता है!

Post a Comment

Previous Post Next Post